जिस जगह को नगर निगम ने तोड़ा है उसे जगह को कुछ आसामाजिक तत्वों ने फिर से कब्जा कर रहे हैं नगर निगम को दिखाई नहीं दे रही है क्या या कुछ लेनदेन का मामला है
तोरवा धान मंडी चौक पर कुछ लोगो के द्वारा कब्जा किया गया
जिस पर नगर निगम बिलासपुर ने एक बार कब्जा खाली करवा चुका है।
इस पर यह संदेह है कि अगर यह निगम की है तो खाली क्यों करवाया और अगर यह जमीन भूमिस्वामी कि है तो निगम का हस्तछेप क्यों, अगर निगम यह जमीन निगम एवं निजी भूमि है तो रेलवे का खम्बा क्यू??.
