Tv36garh........

बिलासपुर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल ध्रुव के निर्देश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भरनी के गोदग्राहित ग्रामों में पाँच दिवसीय योग शिविरों का आयोजन किया गया जिसकी प्रभारी चिकित्सक डॉ. श्रीमति मंजुश्री डे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भरनी के पाँच गोद ग्राहित ग्रामों में 19 जनवरी से पाँच दिवसीय योग शिविर प्रारंभ किया गया  जिसमे प्रथम रूप से गांव में योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु रैली का आयोजन किया गया  जिसमे भरनी, पोंडी, देवरी, पेंडारी, व परसदा गांव में निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न हुआ।

           Tv36garh.....

डॉ मंजुश्री डे के द्वारा छात्र-छात्राओं को योग से होने वाले लाभ व प्राणायाम की उपयोगिता बताई। योग प्रशिक्षक श्री राजेश त्रिवेदी ने सभी को विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दी योग शिविर में सभी ने योग करेंगे निरोग रहेंगें का शपथ लिया छात्र-छात्राओं के द्वारा उत्साह पुर्ण योग किया गया ।


 योग शिविर को सफल बनाने सभी ग्रामीण, शिक्षक, बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों ने विशेष सहयोग दिया। साथ सभी को चना वितरण कराया गया। 

Previous Post Next Post