बिलासपुर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल ध्रुव के निर्देश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भरनी में किया गया जिसमे भरनी, पोंडी, देवरी, पेंडारी, व परसदा गांव लोगो ने शिविर का लाभ लिया इसमें निःशुल्क जांच के साथ दवाइयां प्रदान की गई।
Tv36garh...
डॉ मंजुश्री डे के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी प्रदान की। लइका महतारी देख भाल योजना कार्यक्रम किया गया एवं फलदार ,औषधि पौधे लगभग 200 नीबू, आम ,करहल ,आवला, जामून, बेल, कदम निर्गुण्डी, तुल्सी, हल्दी इत्यादि पौधे औषधालय भरनी मे रोषण किया गया एवं भरनी ग्राम के लोगो में वितरण कर उनके औषधि लाभ के बारे के बताया गया।

