Tv 36garh......

 आज रामा वैली सेवा समिति के द्वारा  छेर छेरा पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र ऐठुलकापा में अन्न दान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से चावल,दाल,नमक, गुड़,तेल,आटा पाकर महिलाओं ने NGO के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया यह छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त एक समाजसेवी संस्था है।


इस संस्था के द्वारा गौ माता की सुरक्षा हेतु सुरक्षा बेल्ट पहनाने की शुरुआत चकरभाटा थाना प्रभारी भारती मरकाम के द्वारा किया गया 

Tv 36garh......

उसके पश्चात NGO के सदस्यों के द्वारा रास्ते में जगह जगह गौ माता को सुरक्षा बेल्ट पहनाया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता, NGO की सचिव श्रीमती आरती गुप्ता , सांस्कृतिक सचिव अभिषेक शर्मा जी, सदस्य रीना शर्मा ,शुभी शर्मा , श्रूति शर्मा,ओम गुप्ता , श्रीमती रोशनी सनाड्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे 

Previous Post Next Post