जांजगीर चंपा- बिना परमिट फिटनेस के चल रही स्कूल बस का टायर फटा, बस की गति धीमी होने  से बहुत बड़ा हादसा टल गया। इसके  बाद परिवहन विभाग व यातायात विभागद्वारा संज्ञान लिया गया। तत्काल लायंस डीएव्ही स्कूल सहित अन्य स्कूलों में चलने वाले बसों की जांच की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों के चेकिंग के दौरान लायंस डीएव्ही स्कूल अकलतरा के 3 वाहनों से 20 हजार रुपए का शमन शुल्क व 77 हजार टैक्स जमा करवाया गया। एवं सेंट जेवियर स्कूल अकलतरा के 2 वाहनों पर 10 हजार शमन शुल्क जमा करवाया गया। इस प्रकार 5 वाहनों पर कुल 30 हजार शमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की गई। मोटरयान नियमों के तहत वाहन संचालन की सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने स्कूल बस संचालकों को विशेष रूप से सूचित किया है कि भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की चेकिंग कार्रवाई होती रहेगी।

Previous Post Next Post