दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस के आयोजन के रूपरेखा तथा योजना तैयार करने हेतु आज कलेक्टर ऑफिस के मंथन सभा भवन  बिलासपुर  में दिनांक 18-06-2024 को अपरान्ह 04:00 बजे नगर निगम कमिशनर श्री अमित कुमार जी की उपस्थिति में समस्त विभाग के जिला अधिकारी ऐवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयो की उपस्थिति मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी की अध्यक्षता करते हुए बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमे जिला के


 विभिन्न
 शासकीय,अर्धशासकीय संस्थाओं, ब्रह्मकुमारी, आयुष विभाग, योग अयोग, पतंजलि, गायत्री परिवार, एवं NGO, के प्रतिनिधि तथा योग  प्रशिक्षक उपस्थित रहें। हर साल की तरह इस बार भी खेल परिसर बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में अंतररास्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमे कमिश्नर जी ने सभी मानव जन को उपस्थिति का अनुरोध किया है। 21 जुन बहतराई स्टेडियम मे प्रातः कालीन 6:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा ।

Previous Post Next Post