Tv 36garh.......
रामावैली सेवा समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता ने अपनी बेटी आरजू गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर रामावैली कालोनी में जरुरत मंद घरो में काम करने वाली, सफाई कर्मी, निर्माणधीन मकानों में काम करने वाली - मातृ शक्ति माताओं बहनों को अपनी बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर बरसात से बचने के लिए लगभग 300 छातो का बितरण किया
सभी मातृ शक्ति माताओं बहनों के सामने काटा जन्मदिन का केक , सर्वप्रथम मातारानी की आरती की गई एवं प्रसाद बितरण किया एवं सभी माताओं बहनों को छाता बितरण किया गया
सभी मातृ शक्ति माताओं बहनों ने आरजू बिटिया को जन्मदिन की बधाई एवं आशीर्वाद दिया

