रामा वैली सेवा समिति (NGO) के सदस्यों ने ग्राम मुढ़ीपार तह बिल्हा  में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस का कार्यक्रम 14/11/2022 दिन सोमवार को रामा वैली सेवा समिति जो कि छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाला एक NGO है जिसके द्वारा  ग्राम मुढ़ीपार तह बिल्हा के प्रायमरी स्कूल में मनाया बाल दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम मुढ़ीपार के उपसरपंच श्री मनोज सिन्हा जी साथ में स्कूल के प्राचार्य श्री धीरेन्द्र पान्डेय जी, श्रीवास्तव जी ,साहू जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही , कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरू के छाया चित्र पर फूल चढाकर की गई  कार्यक्रम में रामा वैली सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शरद कुमार गुप्ता, सचिव श्रीमती आरती गुप्ता , सांस्कृतिक सचिव अभिषेक शर्मा,   NGO के मुढ़ीपार प्रमुख चन्द्रभान बंजारे  लक्ष्मी कांत राठौर, श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, श्रीमती तनमीत खनूजा, संरक्षक सदस्य श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री रामसागर राठौर, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,सभी प्रकार के  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बच्चों ने कहानियों से कविता से ,भाषण से,डांस से , कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए

उपस्थित लगभग सभी 260 बच्चों को रामा वैली सेवा समिति की तरफ से पुरस्कार दिया गया

मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय जी को NGO की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया गया सचिव श्रीमती आरती ने सामान्य ज्ञान के प्रश्न बच्चों से पूछें सही उत्तर देने वाले बच्चों को  पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया एवं प्रतिभाशाली बच्चों को प्रणाम पत्र दिया  वन्दे मातरम,जय हिन्द, चाचा नेहरू अमर रहे के नारे बच्चों के द्वारा जोर जोर से लगाऐ गये  मुख्य अतिथि, एवं प्राचार्य महोदय के साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने NGO का बहुत तारीफ किया 

रामा वैली सेवा समिति के अध्यक्ष शरद कुमार गुप्ता ने चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम के बारे में बताया ।



Previous Post Next Post